सपा ने मुरादाबाद से प्रत्याशी बदला, डॉ एस टी हसन होंगे उम्मीदवार, रिपोर्ट-रिंकू

लखनऊ 30 मार्च । समाजवादी पार्टी में टिकट वितरण के लिए जारी की गई लिस्ट में से आज एक संशोधन किया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद संसदीय सीट से अपने प्रत्याशी हाजी नासिर कुरेशी की जगह अब dr एसटी हसन को प्रत्याशी बनाया है.

पार्टी के अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस आशय की जानकारी दी गई है । ट्विटर पर लिखा गया है कि हाजी नासिर कुरैशी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर पार्टी के निर्णय से सहमत होते हुए मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन वापस ले लिया है । उनका यह कदम स्वागत योग्य है ।

हालांकि पार्टी ने यह नहीं बताया कि प्रत्याशी बदलने का क्या कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *