स्वास्थ्य से स्वस्थता की ओर स्वास्थ्य शिविर और विचार संगोष्ठी, रिपोर्ट-सत्येंद्र

झाँसी। स्टुफिट (स्टूडेंट फिट) अप्रोच प्राइवेट लिमिटेड झांसी के तत्वावधान में शीयरवुड कालेज झांसी में स्वास्थ्य से स्वस्थता की ओर शीर्षक से विचार गोष्ठी सम्पन्न हुई।

अध्यक्षीय भाषण में कालेज के प्रबंधक जनाब परवेज़ मुख़्तार साहब ने कहा,’ देश में लगातार बढ़ती हुई निरंकुश आबादी एक ओर जहाँ प्राकृतिक संसाधानों को अस्त व्यस्त कर रही है वहीं भागदौड़ भरी अनियमित जीवन शैली ने आम जन के मानसिक एवं शारीरिक स्तर पर नकरात्मक प्रभाव भी डाला है । देश को एक ओर जहाँ तकनीक एवं प्रबंधन में विश्वस्तरीय ख्याति प्राप्त हो रही है वहीं दूसरी ओर पोषण एवं स्वास्थ्य का गिरता हुआ स्तर मुँह चिढ़ाता हुआ नज़र आता है । सरकार के अतिरिक्त देश के प्रत्येक नागरिक को इसमें सुधार के लिये काम करना चाहिए। अपने कालेज के छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दर्शाते हुऐ, हमने इस स्वास्थ्य शिविर के कालेज में आयोजन की अनुमति प्रदान की है।

स्टुफिट कम्पनी के संस्थापक निदेशक डा. सैयद शुजाअत हैदर जाफ़री ने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत चलायी जा रही अनेकों योजनाओं पर प्रकाश डालते हुऐ कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य ही यही है के देश में पोषण एवं स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाया जाए । उक्त मिशन से प्रेरणा लेते हुए ही स्टुफिट अप्रोच प्राइवेट लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के नगर क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 4 से 18 वर्ष की आयु वाले समस्त बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य जाँच मिशन आरम्भ किया।
इस मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में दो से चार मोबाइल हेल्थ टीम होंगी जोकि हर प्राइवेट स्कूल में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी और परीक्षण के दौरान यदि कोई बच्चा शल्य चिकित्सा हेतु सामने आता है तॊ उसकी शल्य चिकित्सा का ख़र्च कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा।

डा. सैयदा सबिहका आब्दी ने
स्टुफिट कम्पनी के विषय में बताया कि,” प्रत्येक टीम में एक एक मेडिकल अफ़सर , दन्त चिकित्सक, फिजियोथैरेपिस्ट, ओप्टोमेट्रिस्ट,
औडियोलोजिस्ट /स्पीच थेरेपिस्ट
पोषण विशेषज्ञ, काउंसलर
कोऑर्डिनेटर एवं डाटा एंट्री आपरेटर रहेंगे ।
बच्चों की जाँच टीम द्वारा एक सॉफ्टवेर के अंतर्गत की जाएगी जिससे की हर बच्चे का एक यूज़र आई डी एवं पासवर्ड बनेगा। इच्छुक अभिभावक स्टुफिट की मोबाइल एप्प के माध्यम से अपने बच्चे का यूज़र आई डी एवं पासवर्ड डालकर डिजिटल हेल्थ कार्ड प्राप्त कर सकते है ।”

डा. मोनिका मिश्रा ने कहा कि,” इसके अलावा टीम द्वारा समय समय पर स्कूल में शिक्षकों के लिए भी स्वास्थ्य से सम्बन्धित सेमिनार एवं कार्यशाला आयोजित करायी जाएँगी जिससे की अध्यापक भी बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सम्बन्धी बातों का ध्यान रखते हुए बच्चों को समझाती रहें।”

डा. एस. पी.सिंह ने बताया कि,”बच्चों में अनेकों ऐसी बीमारियां होती हैं जो अक्सर अभिभावक पहचान नहीं पाते है। समय रहते यदि उनका इलाज न हो तॊ भविष्य में उसके गम्भीर परिणाम सामने आते है और एक सामान्य सा दिखने वाला बच्चा कब असामान्य रूप से चुनौतियों का सामना करता हुआ नज़र आ जाए , कुछ कहा नहीं जा सकता।”

डा. श्रुति श्रीवास्तव का कहना है कि हम अपने इस प्रयास से अपनी आगे आने वाली पीढ़ी को उचित पोषण एवं स्वास्थ के माध्यम से एक अच्छा जीवन दें सकते है । जिससे की निश्चित रूप से देश तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर होगा।

स्टुफिट के डा. शिव कुमार पटेल चिकित्सा शिविर में ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और प्रत्येक अभिभावक को उनके बच्चों के स्वास्थ के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी।

शिविर में मुख्य रूप से
डा. मोनिका मिश्रा
डा. एस पी सिंह
डा. श्रुति श्रीवास्तव
डा. हिना अली
डा. नेहा चतुर्वेदी
डा. अमितेष श्रीवास्तव
डा. शिव कुमार पटेल
डा. बिलाल जाफ़री एवं
आबिद रज़ा ने 242 बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया। साथ ही उनके निरोगी काया के लिये उचित दिशा निर्देश दिये।

संचालन डा. हिना अली और डा. बिलाल जाफ़री ने संयुक्त रूप से किया।

शिविर को सफ़ल बनाने में शीयरवुड कालेज के अध्यापकों और स्टाफ का सहयोग सराहनीय था।

अंत में डा. नेहा चतुर्वेदी और डा. अमितेष श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *