नई दिल्ली 1 मईःकोलकाता मे कीगयी छापेमारी के बाद एक हैरानी भरा सच सामने आया है। मीट के शौकीन को बकरे का नहीं बल्कि कुत्ते और बिल्ली का मांस परोसा जा रहा था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, कोलकाता के राजाबाजार में एक बर्फ फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान करीब 20 टन मांस मिला. जांच में यह सामने आया कि मरे हुए जानवरों का मांस प्रोसेस करके होटल और रेस्टोरेंट में बेचा जाता था. इसमें कुत्ते व बिल्ली का मीट होने की बातें कही जा रही हैं.
आलम यह है कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ईस्टर्न इंडिया (एचआरएईआई) ने अपने सदस्यों को खासतौर पर एडवाइजरी जारी करके रजिस्टर्ड सप्लायर्स से ही मीट खरीदने को कहा है.