नई दिल्ली 26 मई । केंद्र की सत्ता में दोबारा बहुमत के साथ लौटे नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन परिसर में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथ दिलाएंगे माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने और दुनिया को संदेश देने के लिए पी-5 देशों (अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस) तथा इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण देशों के शासनाध्यक्षों को भी बुलाने की तैयारी चल रही है।