39 भारतीयो की मौत पर क्यो बरसी कांग्रेस?

नई दिल्ली 20 मार्चः इराक मे लापता हुये 39 भारतीयो के मौत की सदन मे सूचना देने के बाद कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आड़े हाथ लिया। कांग्रेस ने उन्हे देश को गुमराह करने के लिये जिम्मेदार ठहराया।

सभी 39 भारतीयों को ISIS ने मारा.
2. डीएनए सैंपल की जांच के जरिए शवों की पहचान हुई.
3. हरजीत मसीह की कहानी सच्ची नहीं थी.
4. 39 में से 38 के डीएनए मैच हुए, 39वें की जांच जारी है.
5. हमने पहाड़ की खुदाई करने के बाद शवों को निकाला था, जनरल वीके सिंह वहां पर गए और सबूतों को खोजने में मेहनत की.
6. सबसे पहले संदीप नाम के शख्स का डीएनए मैच किया गया था.
7. वीके सिंह इराक जाएंगे, सभी शवों को लाया जाएगा. सबसे पहले जहाज अमृतसर जाएगा और उसके बाद पटना, पश्चिम बंगाल जाएगा.
8. डीप पेनिट्रेशन रडार के जरिए बॉडी को देखा गया था, उसके बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया.
9. वहां कई तरह के चिन्ह मिले थे और डीएनए की जांच के बाद पुष्टि हुई है.
10. विदेश मंत्री ने बताया कि 3 वर्षों तक ये तलाश चलती रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *