Headlines

झांसी-प्रभारी मंत्री के बोल बदले, स्कूल निशाने पर लिये

झांसीः प्रभारी मंत्री मोती सिंह के आज बोल बदले नजर आये। कल तक मेडिकल कालेज के सामने बने नर्सिग होम पर सख्ती दिखाने वाली मंत्री आज स्कूल पर सख्त दिखे।

मोती सिंह के इस अदाज को लेकर जमकर चर्चा रही। दरअसल, मोती सिंह ने सफाई अभियान के बाद पत्रकार से बात की। उन्हांेने कहा कि नर्सिग होम के मानक के अनरूप ना होने और बेसमेन्ट मे मरीज रखने को लेकर सख्त कार्यवाही होगी। जबकि वो पहले कुछ ही कह रहे थे।

बरहाल, मोती सिंह के बोल क्यो बदले, इसको लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। राजनैतिक जानकार आने वाले चुनाव की आहट से पहले व्यापारी वर्ग को परेशान करने वाला कोई कदम उठाने की दिशा से बचने की कोशिश मान रहे, तो कोई इसे समझौता होने से जोड़कर देख रहा है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी स्कूल मान्यता के बिना चलाए जा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे सभी विद्यालय बंद किए जाएंगे। नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ भी वे सख्त नजर आए और उन्होंने जिलाधिकारी से ऐसे स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जो मानक से अधिक बच्चों को बैठाते हैं अथवा जो गैस से संचालित होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *