नई दिल्ली 5 जूनः आम चुनाव मे बाजी अपने हाथ करने के लिये मोदी सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। मोदी सरकार ऐसी योजना लेकर आ रही है, जिसके जरिये देश के करीब 50 करोड़ लोगो को पेंशन से जोड़ा जा सकेगा। यदि सब कुछ ठीक रहा, तो आम चुनाव से पहले इस योजना को लांच कर दिया जाएगा।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– ads1 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:728px;height:90px”
data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″
data-ad-slot=”5472945815″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार चुनाव से पहले तीन योजनाओ को लांच कर सकती है। ये है, ओल्ड ऐज पेंशन, मैटर्निटी बेनिफिट और लाइफ इन्शोरेन्स।
बताया जा रहा है कि सरकार ने जो प्लान तैयार किया है, उसमे असंठित क्षेत्र सहित सभी कर्मचारियो को फायदा पहुंचने की उम्मीद है।
एस प्लान मे सरकार सभी कर्मचारियो को सुरक्षा के तहत पेशन के नाम पर कोई निश्चित रकम दे सकती है। इस योजना का डाफट आगामी सत्र मे सदन मे पेश किया जा सकता है।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– ad2 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:block”
data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″
data-ad-slot=”1004530846″
data-ad-format=”auto”></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
वैसे आपको बता दे कि इस साल सरकार ने बजट मे मोदी केयर के नाम से योजना को लांच किया है। इसमे करीब 10 करोड़ परिवारो यानि करीब 50 करोड़ लोगो को हर साल पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कराने का लक्ष्य है।
इसके तहत जांच व सर्जरी को लेकर कीमत भी तय हो गयी हैं। इस योजना के दायरे मे आने वाले हर परिवार को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। इस योजना से सरकारी व प्राइवेट अस्पताल मे इलाज के लिये कैशलेस लाभ दिया जायेगा।