लखनउ 6 जूनःबीते रोज सर्राफा व्यापारी राजू कमरया का नौकर आफिस से पौने दो करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया था। नौकर पंकज की तलाश मे जुटी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। दावा किया जा रहा है कि नौकर की जानकारी हो गयी है।
<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>
<!– ads1 –>
<ins class=”adsbygoogle”
style=”display:inline-block;width:728px;height:90px”
data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″
data-ad-slot=”5472945815″></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>
आपको बता दे कि राजू कमरया झांसी के चर्चित व्यापारी हैं। उनका कुछ दिनो पहले अपहरण भी हुआ था। इस मामले में यूपी सरकार तक सकते मे आ गयी थी। बाद मे उन्हे छुड़ा लिया गया था।
बीते रोज राजू कमरया के आफिस मे मैनेजर के साथ बैठे नौकर को जब यह पता चला कि मैनेजर खाना खाने चला गया है, तो उसने सूटकेश मे रखे पौने दो करोड़ उठाये और चलता बना।
घटना की जानकारी होने के बाद शहर मे यह खबर आग की तरह फैल गयी। राजू कमरया का सोने का कारोबार है। जो विदेश मे भी फैला है। इसके चलते उनके पास करोड़ो रूपये कैश रहता है।
बताया जा रहा है कि उक्त कैश जमा करने के लिये रखा था। इस बीच नौकर की नीयत बदल गयी और वो पैसा लेकर फरार हो गया। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ तथ्य इकत्रित किये और जांच शुरू की।
पुलिस से जुड़े सूत्र बता रहे है कि नौकर के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने मप्र के कई इलाको मे दबिश दी है। लखनउ व कानपुर मे भी पुलिस नौकर की तलाश कर रही है।
वैसे सूत्र दावा कर रहे है कि नौकर के बारे मे पता कर लिया गया है। अभी उसकी गिरफतारी नहीं हुयी है। यही कारण है कि पुलिस के बड़े अधिकारी इस बारे मे कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। प्रदेश स्तर पर पुलिस को हिदायत दी गयी है कि जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश किया जाए।
राजू कमरया के यहां हुयी इस वारदात के बाद पुलिस के सामने यह भी सवाल है कि आखिर राजू के यहां ही पैसो को लेकर वारदात क्यो हो रही है? क्या इसके पीछे कोई साजिश है? पुलिस अपनी जांच मे इस बिन्दु को भी शामिल किये है।