नई दिल्ली 25 जुलाई। पाकिस्तान में 272 सीटों के लिए आज सुबह 8:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है । आम चुनाव में करीब 100 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं। मतदान शाम को 6:00 बजे तक चलेगा चुनाव के मद्देनजर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
चुनाव में 3549 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं इनमें से60 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है। 10 फीसद हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित है।
इस समय जबकि भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं, मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (पीएमएल-एन), क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के बीच है, इसके साथ ही यहां कई छोटी पार्टियां भी चुनाव में अपना किस्मत आजमा रही हैं.