नई दिल्ली 9 अगस्त सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो में खूब धूम मचाले । फिल्म Sholay के गब्बर सिंह के हम शक्ल की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब छाई रही । पहले यह कहा गया कि हम शक्ल दिखने वाले गब्बर सिंह के करांची के रहने वाले हैं , लेकिन जांच पड़ताल में सच कुछ और ही सामने आया।
दरअसल आपको बता दें कि गब्बर सिंह का किरदार फिल्म Sholay में अभिनेता अमजद खान ने निभाया था । अमजद खान की लोकप्रियता गब्बर का किरदार निभाने के बाद सातवें आसमान को छूने लगी थी। यही कारण है आज भी फिल्म Sholay के डायलॉग बच्चे बच्चे की जुबान पर हैं।
दरअसल, इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और है. बंगाली न्यूज पोर्टल 24×7 ने इन तस्वीरों पर एक स्टोरी की, जिसमें बताया गया है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान स्थित कराची की नहीं, बल्कि कोलकाता के बड़े बाजार की है. एक फेसबुक यूजर ने ये तस्वीरें 28 जुलाई को शेयर की थी, जिनके साथ उन्होंने बताया था कि ये तस्वीरें कोलकाता स्थित दक्षिणेश्वर मंदिर के बाहर की हैं. मंदिर के बाहर गब्बर के हमशक्ल कुछ शॉपिंग कर रहे हैं. तस्वीरों के पीछे भी बोर्ड पर बंगाली में कुछ लिखा दिखाई दे रहा है.
बताते हैं कि जब इस नकली गब्बर को लोगों ने देखा तूने खींच लिया कुछ लोगों ने उनका नाम पूछा तो उन्होंने कहा मेरा नाम जानकर क्या करोगे। इसके लिए हिम्मत चाहिए । बताते हैं कि गब्बर सिंह मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में भी लगे और उन्होंने मजाक में पूछा लाइन में कितने आदमी हैं