Headlines

अटल जी के जीवन का एक रोमांचक पहलू पढ़िए

नई दिल्ली 16 अगस्त ।देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर निर्भर हैं। अटल  बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए उनके प्रशंसक एम्स पहुंच रहे हैं।

आइए हम आपको अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से जुड़े कुछ रोचक पहलुओं को बताते हैं । अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ राजनीति से जुड़े व्यक्ति हैं बल्कि उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी गहरा नाता है। अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं। उन्हें हेमा मालिनी की साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता इतनी पसंद आई थी कि उन्होंने उस फिल्म को 25 बार देखा था।
इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने सबके सामने किया था। आपको बता दें कि फिल्म सीता और गीता में हेमा मालिनी का डबल रोल था और फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी थे।

उस फिल्म में हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र और संजीव कुमार भी अहम भूमिका में थे। इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था। हेमा मालिनी ने बताया था, श्मुझे याद है जब एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए।

इसके बाद मुझे अटल जी से मिलवाने ले जाया गया। मुलाकात में मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं। इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है? अटल जी ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे? उन्होंने बताया कि असल में वह आपके बहुत बड़े फैन हैं।

उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म  सीता और गीता  को 25 बार देखा । आज अचानक आपको सामने पाकर वो हिचकिचा रहे हैं।

बता दें कि अटल जी को ग्वालियर के बहादुरा के बूंदी के लड्डू और दौलतगंज की मंगौड़ी बेहद पसंद हैं। लजीज खाने से उनका हमेशा खासा लगाव रहा है।

अटल जी मिठाई के भी दीवाने हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह ग्वालियर जाते रहते थे जहां वह लड्डू, जलेबी, कचैड़ी सबका सेवन करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *