2019 चुनाव-राहुल ने बनायी कोर कमिटि, जाने कौन से चेहरो को मिली जगह

नई दिल्ली 25 अगस्तः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आम चुनाव से पहले कोर कमिटि का गठन किया है। चुनाव को बेहतर और नये अंदाज मे लड़ने के लिये कोर कमिटि के साथ मेनिफेस्टो और प्रचार कमिटि भी बनायी है। दिलचस्प यह है कि सभी कमिटि के गठन मे राहुल ने अनुभव पर भरोसा किया है।
कोर कमिटि मे पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम और राज्यसभा मे विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ 9 सदस्यीय टीम मे लोकसभा मे विपक्ष के नेता के तौर पर मल्लिकार्जुन खडगे को भी स्थान मिला है।




बड़े नाम के साथ युवा जोश का मिश्रण करते हुये राहुल ने टीम का गठन किया है। जाहिर है कि इस बार कांग्रेस नये अंदाज मे चुनाव लड़ना चाहती है। इसलिये जंग लड़ने वाली टीम मे अनुभव को वरीयता दी गयी है।
कोर ग्रुप कमिटी में एके एंटोनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं.



मेनिफेस्टो टीम मे
मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुस्मिटता सेन, प्रोफेसर राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू कृष्ण्न, शैलेजा कुमारी, रघुवीर मीणा, प्रोफेसर बालचंद्र, मीनाक्षी नटराजन, रजनी पाटिल, सैम पित्रौदा, सचिन राव, तमद्रवाज साहू, मुकुल संगमा, शशि थरुर, ललितेश पति त्रिपाठी
प्रचार टीम मे
भक्त चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, पवन खेड़ा, केतकर कुमार, वीडी सतीशन, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्ला, दिव्याड स्पंदना, रणदीप सुरजेवाला, प्रमोदी तिवारी, मनीष तिवारी
वहीं सीडब्ल्यूसी के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमन चांडी को जगह दी गई है. इनके अलावा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, कुमारी शैलजा, मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, केसी वेणुगोपाल, दीपक बाबरिया, ताम्रध्वज साहू, रघुवीर मीणा और गैखनगम के नाम भी कांग्रेस कार्य समिति में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *