झाँसी। बुंदेलखंड में शिक्षा की अलख जगाने और युवाओं को सही दिशा प्रदान करने वाले गुरुओं का स्टूडेंट यूथ ग्रुप एसोसिएशन की ओर से सम्मान किया गया। समारोह में करीब 101 शिक्षकों का सम्मान किया गया।
स्टूडेंड यूथ ग्रुप एसोशिएशन के संस्थापक/अध्यक्ष अजहर कुरैशी के तत्वाधान में झांसी के प्रेमनगर में स्थित विवाह घर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 101 शिक्षकों का सम्मान किया गया है।।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव, सदर विधायक रवि शर्मा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विशिष्ट अतिथि चौधरी असलम शेर, डॉ बाल मुकुंद अग्रवाल, पप्पू कुरैशी, फिरोज खान आदि रहे। सभी ने शिक्षकों को स्मृति चिह्न एवं शाल देकर सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारें आदरणीय होते है। उनका सम्मान करना सभी का कर्तव्य है क्योंकि वह ही सही रास्ता बताता है।
सम्मान समारोह में ठा. उदय सिंह, अजीज अहमद, मानव श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह, मुकेश बबेले, एसमएस खान, शरफराज अली, अखिलेश रावत, गुरुजीत सिंह, अनुरुद्ध रावत समेत 101 अध्यापक है, जिनका सम्मान किया गया है।