Headlines

झाँसी के रेल समाचार देखे, स्वच्छता में कहा हुई सेवा, कौन सी ट्रेन का विस्तार हुआ

झाँसी। झाँसी मंडल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक:28.09.18 को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल के सभी स्टेशनों जैसे झाँसी, ग्वालियर, उरई, दतिया, डबरा, ललितपुर, मुरैना, बाँदा, चित्रकूट, खजुराहो आदि पर कार्यालयों, रेलवे कॉलोनी, रेलवे अस्पताल तथा रेलवे द्वारा संचालित विद्यालयों में उपलब्ध जल श्रोतों जैसे नलकूप, नल, हैंडपंप, कुआ आदि की गहनता से सफाई की गयी।
पेय जल टंकियां, पानी के नल के समीप साफ़-सफाई, हैंडपंप आदि के समीप साफ़-सफाई, सभी वाटर कियोस्क की गहन से सफाई तथा पानी का गहन निरीक्षण किया गयाI
मंडल में आज के सभी कार्यक्रम के समन्वय अधिकारी डॉ. वाय एस अटारिया मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, के के तलरेजा वरि मंडल इंजिनीयर (समन्वय) एवं धर्मेन्द्र कुमार वरि मंडल इंजिनीयर मौजूद रहे।

सितम्बर माह का उत्कृष्ट कर्मचारी
विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा झाँसी मंडल वाणिज्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का मनोबल बढाने व प्रोत्साहित करने का प्रयास प्रारम्भ किया गया है।
इसी योजना के तेहत प्रथम बार माह सितम्बर में सुधीर कुमार रायजादा मुख्य कार्यालय अधीक्षक, वाणिज्य विभाग, झाँसी को माह का उत्कृष्ट कर्मचारी उद्घोषित कर सम्मानित किया गया। रायजादा ने एक सरल, कर्मठ एवं निष्ठावान व्यक्ति है। यह एक अनुभवी व्यक्ति है तथा इनके द्वारा वर्तमान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में वाणिज्य कार्यालय में उच्चतम सफाई कराने के सफल प्रयास किये हैं।

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाडी संख्या 12547/12548 आगरा फोर्ट – अहमदाबाद एक्सप्रेस को ग्वालियर तक विस्तारित किया जायेगा. अहमदाबाद से ग्वालियर से आने वाली गाडी नए नम्बर 22548 से दिनांक 02.10.18 से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को आयेगी इसी प्रकार ग्वालियर से जाने वाली गाडी भी नए रेलगाड़ी सं 22547 से दिनांक 03.10.18 से सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं रविवार को चलेगी. आगरा कैंट से यह गाडी 01.10.18 से सप्ताह में शेष चार दिन गाडी संख्या 12547/12548 से चलेगी.
यह भी बताया गया है की उक्त गाडी अब नए LHB कोचों के साथ चलेगी. गाडी संख्या 22547 ग्वालियर से 20:05 बजे प्रस्थान करेगी तथा धोलपुर स्टेशन पर 21:10-21:12 ठहराव लेगी, आगरा कैंट पर यह 21:50 बजे पहुचकर 22:00 बजे प्रस्थान करेगी I वापसी में यह गाडी सं 22548 आगरा कैंट से 08:10 बजे चलकर धोलपुर 09:08-09:10 बजे पहुचकर ग्वालियर यह गाडी 10:20 बजे पहुचेगी I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *