इटावा । सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की हत्या की आशंका जताते हुए शिवपाल यादव ने इटावा में सभा के दौरान बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है भतीजे अखिलेश यादव से अलग होकर राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे शिवपाल यादव का यह बयान आज पूरे दिन राजनीतिक गलियारे में चर्चा बना रहा।
हम तो डूबेंगे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे के अंदाज में सपा के गढ़ माने जाने वाले इलाक़ों में सेकुलर मोर्चा का कारवाँ तूफानी अंदाज में बढ़ाने में जुटे चाचा शिवपाल सिंह यादव का सीना मंगलवार को इटावा में कामयाब सभा होने से चौड़ा हो गया ।
सभा में भारी भीड़ जुटी जिसके कारण पूरे शहर में दिन भर जाम की हालत बनी रही । शिवपाल ने इस सभा में इशारों में मुलायम सिंह की हत्या का अंदेशा जाता कर सपा की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है ।
शिवपाल सिंह ने कहा कि समाज में बहुत गलत लोग हैं । जब इस देश में लोग गांधी की हत्या कर सकते हैं तो नेताजी कहाँ लगते हैं । दिल्ली में मुलायम सिंह के उनसे दामन छुड़ा कर अपने बेटे के साथ खड़े हो जाने के वाबजूद शिवपाल ने जताया कि उन्हें अभी भी मुलायम सिंह के उनके पाले में आने की उम्मीद है ।
उन्होने अपने बड़े भाई का गुणगान करते हुए कहा कि नेताजी न होते तो वे आज कहीं नौकरी कर रहे होते । नेताजी के साथ उन्होने कई लड़ाइयाँ लड़ीं । उनका आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा है और रहेगा । शिवपाल बोले नेताजी को कुछ लोग बहका देते हैं ।
गांधी जयंती पर आयोजित की गई सभा में शिवपाल के अंदाज पर लोग सौ सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली की कहावत याद करते सुने गए । गांधी जी को साक्षी बना कर उन्होने अपराधी और गलत आदमी की सिफारिश न करने की शपथ ली ।
उन्होने सरकार पर भी जम कर प्रहार किए ताकि लोग उन्हें स्वर्ण मृग समझ कर ख़ारिज न करें ।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- पंजाब
- बिहार
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजनीति
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल