झाँसी- मार्केटसंवाद से बातचीत के दौरान अजय मदान (मेडिटेटर) ने बताया कि झाँसी शहर में वो जल्दी ही टैरो कार्ड सेंटर खोलने जा रहे हैं
इसके लिए अजय मदान पिछले महिने से हर रविवार को दिल्ली जा रहे हैं
दिल्ली में सीमा जी (टैरो रीडर, रैकी हीलर) से टैरो कार्ड की शिक्षा ले रहे हैं प्रत्येक रविवार को छ: से आठ घंटे की क्लास सीमा जी के नेतृत्व में कर रहे हैं
इसके लिए उन्होने सीमा जी का धन्यवाद दिया कि इतने व्यस्त समय में वो हमको टैरो कार्ड और रैकी हीलिंग की शिक्षा दे रही है
बातचीत के दौरान उन्होने बताया कि झाँसी शहर में वो हमेशा नयी जानकारी लेकर आए है
शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्होने नया काम किया हैं
मदान एकेडमी ने सबसे पहले बुन्देलखण्ड में सन 2009 में TGT/PGT की कक्षाएं शुरू की जो कि पहले कोई कोचिंग संस्थान में ये कक्षाएं नही थी
इसके बाद 2011 अगस्त में मदान एकेडमी द्वारा CTET की एंव 2011 सितम्बर में UPTET की कक्षाएं शुरू की
इसके अलावा सन 2012 से हमारी कोचिंग मे UGC NET की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हुयी झाँसी से मदान एकेडमी एक मात्र कोचिंग है जहा UGC NET की पढाई होती हैं एंव सन् 2012 से अब तक लगभग 60 से ज्यादा UGC NET में सिलेक्शन हो चुके हैं
इसके अलावा मदान एकेडमी मे RAILWAY, SSC, POLICE, BANK, B.Ed.,UPSSSC, IB आदी की तैयारी होती है
इसके अलावा उन्होने बताया कि सन 2014 में आध्यात्म से प्रेरित होकर उन्होने आध्यात्मिक शिक्षा ली और अन्नामलाई विश्वविद्यालय चेन्नई से मूल्य शिक्षा एंव आध्यात्म में M.Sc. किया
ये शिक्षा जन-जन तक पहुचे इसके लिए झाँसी में अन्नामलाई विश्वविद्यालय का सेंटर खोला और Co-ordinator का पद संभाला
इसके बाद सन् 2017 फरवरी में लाईट ऑफ योगा संस्था की स्थापना की ,इस संस्था के माघ्यम से योग शिक्षा, मेडिटेशन, फेंगशुई, वास्तुशास्त्र का काम शुरू किया
और अब जल्द ही टैरो कार्ड रीडर सेंटर खोल रहे हैं
जिसमे टैरो कार्ड काउसलिंग के साथ टैरो कार्ड सिखाने हेतु कक्षाएं भी होगी