इंदौर 11 नवंबर पूर्व मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आर एस एस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि संघ एक राजनीतिक संस्था है सरकारी कर्मचारी जब तक वह सेवा में है उन्हें खुले तौर पर किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा शासकीय परिसरों में आर एस एस शाखा लगाने पर हमारी सरकार लगाम लगाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को उनके कार्यक्रम में जाने से रोका जाएगा। आपको बता दें कि पी चिदंबरम इंदौर एक के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यहां आए हुए हैं।
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सभी प्रकार की बातें की गई है उन्होंने कहा कि संघ का सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है इस बात को संघ कितने भी तरीके से निकालने की कोशिश कर ले।
हालांकि मीडिया द्वारा उनके बेटे पर किए गए सवाल को लेकर चिदंबरम ने चुप्पी साध ली।