Headlines

झाँसी-समाज की एकता और अखण्डता बनाये रखना बेहद जरूरी, रिपोर्ट-सत्येंद्र मिश्रा

– ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

झांसी। समाज को एकसुत्र में पिरोये रखने के लिये होली मिलन जैसे समारोह निंरतर आयोजित होते रहने चाहियें। समाज की अखण्डता बनाये रखने के लिये हम सभी को एकजुट रहना होगा। समाज के विकास के लिये हम सभी को अभी और आगे आने की आवश्यकता हैं। ये विचार ब्राह्मण समाज समाज के प्रबुद्धजनों ने श्री परशुराम सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित हुये भव्य होली मिलन समारोह में रखे। तो वही कार्यक्रम में वृद्वावन धाम के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सभी का मनमोह लिया। उधर पुष्पों की होली ने सभी की खूब वाहवाही लूटी।

अन्दर सैंयर गेट स्थित श्री हरे कृष्ण मंदिर इस्कॉन में रविवार को ब्राह्मण समाज समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग अनुराधा शर्मा रही। वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधांशु त्रिपाठी, पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास, डा. दिलीप शर्मा, मैथलीशरण मुदगिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज की एकता और अखण्डता पर जोर दिया। वृंद्वावन धाम से पधारे कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सिल-सिलेबार प्रस्तुतियां दी। कलाकारों ने ब्रज की होली का सुंदर दृश्य जब प्रस्तुत किया तो सभी भाव-विभोर हो गये ।

इस दौरान पुष्पों की होली खूली गयी। सभी को चंदन लगाकर होली की शुभकामनायें दी गयी। कार्यक्रम में सभाषद सुशीला-गोकुल दुबे, विवेक गोस्वामी, अभिलाषा शर्मा, माया शुक्ला, ए के त्रिपाठी, संजीव शर्मा, सुनीता द्विवेदी, कमला मिश्रा, प्रशांत रिछारिया, के के दुबे, पुनीत रावत, देवेश पाण्डेय, गौरव सरवरिया, शंशाक त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। संचालन राजीव बबेले व अनिल दीक्षित ने मिला-जुला किया। आभार कार्यक्रम संयोजक पीयूष रावत ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *