झाँसी। विवेकानंद पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इस अवसर पर सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एचीवर्स जॉन कार्यक्रम के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के इस कार्यक्रम में सबसे अहम बात यह रहेगी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की निर्देशक रामतीर्थ सिंघल अब महापौर भी हैं। ऐसे में बह अपने ही स्कूल में अतिथि बने और बच्चों को वही पुराने अंदाज में प्रोत्साहित किया, जिसको लेकर बच्चे उन्हें बेहद प्यार करते हैं।
उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा का सही मतलब आप के लिए तभी सार्थक होगा जब आप उसे एकाग्रता से ग्रहण करेंगे । शिक्षा ही हमारे सपनों को साकार करने का सबसे बड़ा हथियार है।
आपको बता दें कि महापौर रामतीर्थ सिंघल विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक हैं । महापौर बनने के बाद भी वह स्कूल में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा और शिक्षकों की कार्यशैली की समय-समय पर जांच करते रहते हैं ।
रामतीर्थ सिंघल का मानना है कि जिस शिक्षा के मंदिर को उन्होंने देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित बनाने के लिए तैयार किया है , उसे व्यवस्थाओं में फसे समय की बाध्यता के चलते कमजोर नहीं किया जाना चाहिए । यही कारण है कि रामतीर्थ सिंघल अपनी व्यस्तता में से समय निकालकर स्कूल का अवलोकन करते रहते हैं।
समारोह में विवेकानंद कक्षाओं के निदेशक अखिलेंद्र प्रताप सिंह ने सफल हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया और उन्हें भविष्य में नई ऊंचाइयों छूने के लिए प्रगति पथ पर बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
बाद में स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना सारस्वत ने सभी का आभार व्यक्त किया।