Û अवैध निर्माण के खिलाफ उठायी आवाज, जीना हुआ दूभर
Û पुलिस से लेकर प्रशासन तक ने नही की कोई कार्यवाही, उल्टा पीडिता के दो बेटो का पुलिस ने किया चालन
Û फेसबुक में रोमिला सिंह के समर्थक लिख रहे गालिया, पीडिता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु की स्वीकृति, कहा बहुत हुई बेज्जती
Lucky verma kalyanpur
कानपुर नगर। सपा नेत्री व पूर्व राज्यमंत्री नीलम रोमिला सिंह पर एक पीडिता ने आरोप लगाते हुए कहा वह तथा उनका परविार रोमिला के आंतक से परेशान है और पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने बल्कि उनके ही पुत्रों को बंद करने और उत्पीडन करने के विरोध में उन्होने धरना दिया है।
शास्त्री नगर 178/11 निवासिनी पीडिता शान्ती देवी ने बताया कि उनके परिवार में सपा नेत्री नीलम रोमिला सिंह कहर बरपा रही है और उनके आतंक के कारण पीडिता का जीना हराम है। बताया दिसम्बर 2015 में रोमिला सिंह द्वारा ज्ञान निकेतन स्कूल के सामने 178/3 शास्त्री नगर में अवैध निर्माण कर स्कूल चलाया जा रहा है जो लेबर कालोजनी है और स्कूल के ऊपर अब एक बडा कमरा बनवाया जा रहा है।
पीडिता ने काकादेव, सीओ स्वरूप नगर, एसएसपी, एडीजी, श्रम मिभाग, जिलाधिकारी से शिकातय की लेकिन किसी ने नही सुनी और उल्टा रोमिला के इशारे पर काकादेव पुलिस ने पीडिता के दोनो बेटो को ही 151 में बंद कर चालान कर दिया जिसमें उसे जमान करायी पडी। बताया रोमिला के समर्थको ने 23 मार्च को उनके घर पर पत्थरबाजी की और उल्टा हमारी फोटो बना ली वहीं श्रम विभाग में कार्यरत गृह प्रभारी गौरव व उनके सहायक मैकले जो क्रिश्यन है और शायद रोमिला के रिश्तेदार है उन्हेाने पीडिता का भटकाया व परेशान किया।
पीडिता ने कहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री से संपर्क करने पर चुनाव आचार संहिता के चलते मदद से इंकार कर दिया गया वहीं पीडिता ने राष्ट्रपति व उ0प्र0 राज्यपाल से न्याय दिलाने की मांग की तथा कहा उनके परिवारजनो की इतनी बेज्जयती हो चुकी है कि जीने की इच्छा नही बची इस लिए इच्छा मृत्यु की स्वीकृति मागी और बताया कि फेसबुक पर नीलम के समर्थकों द्वारा गालियां लिखी जा रही है और उन्हे नीलम धमकी देती है कि हमारी सरकार आने दो पूरे परिवार को जेल पहुंचवा देंगे।