कोंच (जालौन)। विद्युत राजस्व बसूली एवं अबैध रूप से कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे लोगों पर कार्यवाही किये जाने हेतु शुक्रबार की दोपहर को अवर अभियंता नगर मोहनकृष्ण के नेतृत्व में संविदाकर्मियों ने नगर के मुहल्ला नई बस्ती ,जवाहर नगर
में डोर-टू-डोर अभियान चलाया। अभियान के दौरान बकायेदारों के 44 कनेक्शन काटे और जबकि अन्य उपभोक्ताओं से करीब 4 लाख रूपये से अधिक बकायेदारी बसूली ।
टीम में सूरज, अखिलेश आदि शामिल रहे।अवर अभियंता ने कहा कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी होने नही दी जायेगी और बिजली चोरी करते पाये गये तो होगी कार्यवाही। उन्होंने कहा कि समय से अपने विद्युत बिलों का भुगतान कर कार्यवाही से बचें और अबैध रूप से कटिया डालकर विद्युत उपयोग कर रहे लोग बैद्य कनेक्शन करा लें।