नई दिल्ली 30 मई ।।आज शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की तस्वीर अब काफी हद तक साफ होने लगी है। संभावित मंत्रियों को फोन पहुंचने लगा है। बताया जा रहा है कि अर्जुन मेघवाल मुख्तार अब्बास नकवी रामदास अठावले पीयूष गोयल रविशंकर प्रसाद, स्मृति इरानी को फोन कॉल पहुंच गई हैं । यह सभी आज शाम मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच कैबिनेट को लेकर हुई बैठक अब समाप्त हो गई है इस बैठक के बाद अमित शाह ने भूपेंद्र यादव से चर्चा की है।
मंत्रिमंडल की शपथ से पहले शाम 4:30 बजे मोदी अपने संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा कर सकते हैं।
जिन लोगों को कॉल गई है उनमें जीतेंद्र सिंह, प्रह्लाद जोशी, राव इंद्रजीत राव,बाबुल सुप्रियो के भी नाम शामिल है।