नई दिल्ली 24 जून ।।संसद में आज समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि तीन तलाक हमारा निजी मामला है। इस पर कुरान के अलावा कोई बात कबूल नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि महिलाओं के जो हमदर्द बनते हैं वह हिन्दू महिलाओं की दिक्कतों के बारे में भी बताएं । देश खुद को शादी निकाय मंडप से अलग ना कर ले।
आजम खान ने कहा कि रोजगार की बातें हुई , लेकिन कितना रोजगार दिया गया यह किसी को नहीं पता । गोरखपुर में बच्चे क्यों मरे, बिहार में बच्चों की मौत क्यों हुई, इसका जवाब दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि कमीशन बैठाकर मेरे यहां जो हुआ उसकी भी जांच होनी चाहिए।
खान ने कहा कि रामपुर में लोगों को पीटा गया।। एक वर्ग के लोगों को मारा गया । 70,000 से अधिक परिवारों को वोट डालने से वंचित किया गया । रेडं कार्ड देकर उन्हें वोट डालने से रोक दिया गया। ऐसे में लोकतंत्र का बचना जरूरी है।