Headlines

झाँसी में नारी सुरक्षा की नई पहल, महिला शक्ति मोबाइल वाहन, रिपोर्ट-देवेंद्र

झांसी। डीआईजी सुभाष बघेल और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में महिला शक्ति मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस वाहन में सभी पुलिसकर्मी महिला होंगीं। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचेगी और महिलाओं की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगी। इसके लिए परेशान महिला और लड़किया जारी किये गये नम्बर सीयूजी नम्बर 07839855092 या फिर हेल्प लाइन नम्बर पर सूचना दे सकती हैं।

महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए झांसी एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने एक नई पहल की। उन्होंने झांसी में महिला शक्ति मोबाइल का गठन किया, जिसमें सभी महिला पुलिसकर्मी शामिल है। इनमें एक उपनिरीक्षक व 4 महिला सिपाहीं हैं। इस महिला शक्ति मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाते हुए दिखाते हुए झांसी डीआईजी सुभाष बघेल और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने रवाना किया। महिला शक्ति मोबाइल का एक रुट बनाया गया है। जिसके अनुसार यह कोचिंग सेंटर, कॉलेज और स्कूल व भीड़ भाड़ वाले इलाके के आस-पास मौजूद रहेगी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचेगी और महिला या फिर लड़की की परेशानी सुनकर समस्या का निस्तारण करेगी। अभी यह सेवा झांसी शहर में शुरु की गई है। इसके बाद मऊरानीपुर समेत अन्य कस्बों के लिए भी शुरु की जायेगी। जिससे महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाया जा सके। पुलिस का हर सम्भव प्रयास रहेगा कि महिलाओ और लड़कियों को सुरक्षित बनाया जाये।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास, क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र परिहार समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *