इटावा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ गीता राम ने बताया कि गर्मी में डायरिया का प्रकोप बढ़ता है। इसलिए शरीर को लगातार हाइड्रेट करते रहें यानि शरीर में पानी की कमी न होने दें। उन्होंने बताया कि दस्त के उपचार में ओआरएस का घोल और जिंक की गोली रामबाण है। इसीलिए इस पखवाड़ा के तहत ओआरएस के पैकेट जिंक गोलियां के उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे। साथ ही आशा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जिन घरों में 5 साल से कम बच्चे हैं उन्हें जिंक और ओआरएस के घोल के पैकेट वितरित करेंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) संदीप दीक्षित ने बताया कि इस पखवाड़ा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ओआरएस पैकेट्स और जिंक की गोलियां पर्याप्त मात्रा में है। उन्होंने बताया कि पखवाड़ा के तहत समुदाय में लोगों को बाल्यावस्था में दस्त के दौरान ओआरएस घोल और जिंक की गोली के उपयोग के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर देंगी और ओआरएस को बनाने की विधि का प्रदर्शन कर दिखाएंगी।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा