अनुबंध अनुसार कार्य में शिथिलता मिलने पर अप्रसन्नता जताते हुए पेनाल्टी लगाने के दिए निर्देश
संविदाकार को 31 अक्टूबर तक का वर्क प्लान प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे)पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों को जोड़ने वाली लांघाटोला, पटना, करपा, सरई मार्ग निर्माण कार्य लागत 157 करोड़ का मौके पर पहुंचकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने कार्यों का अवलोकन किया। कार्य की गति अत्यंत धीमी होने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने नाराजगी जताई। भ्रमण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, एमपीआरडीसी के प्रबंधक श्री मुकेश बेले सहित संविदाकार उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा बनवाई जा रही सड़क के प्रोजेक्ट के संबंध में कलेक्टर ने मौके पर जानकारी ली तथा कार्यों में शिथिलता होने पर संविदाकार के विरूद्ध पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए तथा जनहित प्रभावित होने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ को वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर संविदाकार को 26 अगस्त से 31 अक्टूबर तक दिनांकवार वर्क प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संविदाकार के अनुबंध के अनुसार 60 दिन के क्योर पीरियड अनुसार माईल्ड स्टोन के हिसाब से कार्य में प्रगति नही होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संविदाकार को तत्काल कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।