उत्तर प्रदेश। जिला फर्रुखाबाद में दरोगा को भूत बनाने की धमकी देने वाले BJP नेता अमित ठाकुर व आशीष प्रताप, मनु चतुर्वेदी, अंशुल मिश्रा पर पुलिस ने इनाम घोषित किया। इस केस के बाद अमित ठाकुर को BJP ने पद से हटा दिया है।
New Delhi.दिल्ली में शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन की दीवार पर लिखे खालिस्तान समर्थक नारे.दिल्ली पुलिस मिटा रही है दीवारों पर लिखे नारे.
दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर फायर स्टेशन अधिकारी आशीष घोष ने कहा, “5 शव बरामद किए गए।”
आपको बताते चलें,पश्चिम बंगाल के दत्तपुकुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कई लोगों के मरने की आशंका थी