*उत्तराखंड*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा पेश किया गया समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक सदन में पारित हो गया।*
विधानसभा में यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता(UCC) विधेयक पारित होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज का दिन उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत विशेष दिन है….इस समान नागरिक संहिता की बात सालों से हो रही थी….जो हमने संकल्प लिया था वे आज के दिन पूरा हो रहा है…संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो चाहते थे कि देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए वे कानून बनाने का काम आज देवभूमि ने किया है।”
दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज की*
दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया
दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत अर्जी पर 31 जनवरी को फैसला सुरक्षित रखा था। ED ने 4 अक्टूबर को संजय सिंह को गिरफ्तारी किया था।
राजा भैया के भाषण पर मुख्यमंत्री योगी ने थपथपाई टेबल:-* आज विधानसभा सत्र के दौरान माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए खड़े हुए जनसत्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के भाषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेज थपथपाकर समर्थन किया