*कांग्रेस ने मथुरा और सीतापुर सीट से उम्मीदवार के नाम किए फाइनल!*
कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से मुकेश धनगर को उम्मीदवार बनाया है, वह मौजूदा भाजपा सांसद हेमा मालिनी को चुनौती देंगे। सीतापुर लोकसभा सीट से नकुल दुबे की जगह राकेश राठौर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ।।मेरठ से अतुल प्रधान का टिकट बदलने की खबर।योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा का नाम चर्चा में। मेरठ की पूर्व मेयर रहीं हैं सुनीता वर्मा कल मेरठ में नामांकन करने का आखिरी दिन है.
गाजियाबाद- लिंक रोड में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, युवक ने दूसरे युवक पर फरसे से किया था हमला, ताबड़तोड़ वारकर युवक को मौत की घाट उतारा था, घटना पास खड़े शख्स के मोबाइल में रिकॉर्ड थी, पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने गौरव और 2 साथियों को अरेस्ट किया.*