Headlines

झांसी मे भाजपा का जनसंवाद कैसा मजाक बन रहा?

कुमार हिमेन्द्र

लखनउ 4 अप्रैलः भाजपा के संगठन मे जान फूंकने और जनता से जुड़ने के लिये बनाये गये जनसंवाद कार्यक्रम का बुन्देलखण्ड के झांसी मे जमकर मजाक बनाया जा रहा है। पदाधिकारियो  की अखबार मे छपने की पालिसी सवालो  के घेरे मे है।

दरअसल, योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मकसद एक दम साफ है कि लोगो को सरकार की नीतियां और कार्यक्रमो की जानकारी दी जाए।

मुहल्ला रणनीति पर बनाये गये इस कार्यक्रम को झांसी मे स्थानीय स्तर के पदाधिकारियो  ने अपने सिर पर बोझ समझते हुये इसे बहुत हल्के मे लिया है। यही कारण है कि हर पदाधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन तो कर रहा है, लेकिन किसी भी कार्यक्रम मे जनता नजर नहीं आ रही?

ताजा उदाहरण देखने के लिये चित्र को देख सकते हैं। चंद पदाधिकारियो  के अलावा खाली कुर्सियां बता रही है कि कितनी शिददत से भाजपाई जनसंवाद कर रहे हैं। सवाल यह है कि जब भाजपाई ही सरकार की बात जनता तक नहीं पहुंचाएंगे, तो कौन पहुंचायेगा?

वैसे भी जनता तक सरकार की बात नहीं पहुंचने से नीरसता का माहौल बनने मे देर नहीं लगती। योगी भले की अच्छी नीति बना ले और उसका क्रियान्वयन भी कर ले, लेकिन पदाधिकारी उसे धरातल पर उतारने के मूड मे नजर नहीं आ रहे?

जानकार बताते है कि झांसी मे भाजपा संगठन मे जबरदस्त खींचतान और आपसी संवादहीनता इसका मुख्य कारण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *