रेलवे अब रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाएगा, सीधे देखो सीट
नई दिल्ली 16 सितम्बरः बुलेट टेन आते-आते रेलवे के नियमो मे इतने बदलाव हो जाएंगे कि आपको हर पल अपडेट रहने की जरूरत महसूस होगी। ताजा मामला रिजर्वेेशन चार्ट से जुड़ा है। रेलवे अब गाडि़यो की बोगी पर लगाये जाने वाले चार्ट की व्यवस्था को बंद करने जा रही है। रेलवे का मानना है कि…