शिंजो ने भी चीन को दिया संदेश, ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा
अहमदाबाद 14 सितम्बरः जापानी प्रधानमंत्री शिंजो ने बुलेट टेन परियोजना के शिलान्यास अवसर पर दोनो देशांे के नागरिको को बधाई दी।उन्होने कहा कि भारत और जापान के रिश्ते और मजबूत हो रहे हैं। उन्होने बिना चीन का नाम लिये निशाना साधा। शिंजो ने कहा कि ताकत से सीमा मे बदलाव का हम विरोध करते हैं।…