आखिर राहुल गांधी क्यो मोदी के गले मिले?

नई दिल्ली 20 जुलाईः इस समय देश भर मे यह बहस चल रही है कि लोकसभा मे जारी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान दिये गये अपने भाषण के अन्त मे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले क्यो  लगाया। तमाम कयासो के बीच कहा जा रहा है कि मोदी को अपने अविश्वास प्रस्ताव की ताकत दिखाने के लिये राहुल ने ऐसा किया? जबकि कुछ लोग इसे बचकानी हरकत बता रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी राहुल की इस स्टाइल पर नाराजगी जतायी है।

<script async src=”//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js”></script>

<!– ads1 –>

<ins class=”adsbygoogle”

style=”display:inline-block;width:728px;height:90px”

data-ad-client=”ca-pub-1629403174967805″

data-ad-slot=”5472945815″></ins>

<script>

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

</script>

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी के PM मोदी से गले मिलने को लेकर कहा,  राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ में नहीं आया. हम सब को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे.  उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया. मुझे लगता है कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाकर रखना चाहिए.  राहुल गांधी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बेटे जैसे हैं. राहुल ने क्या किया मुझे भी समझ में नहीं आया. हालांकि जब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल गांधी गए तो वह आंख चमका रहे थे , उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *