लखनऊ 21 मई मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वरलू है ईवीएम मशीनों को लेकर जारी हंगामे पर कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बातें पूरी तरह निराधार हैं । मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है । उन्होंने मीडिया से भी इस मामले में सही तथ्यों के साथ खबर प्रकाशित करने की अपील की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों को लेकर कहा कि डुमरियागंज और चंदौली में जो अतिरिक्त ईवीएम और वीवीपैट बची थी उन्हें बाहर लाया जा रहा था । लोगों ने गलतफहमी के चलते विरोध किया । उन्हें जब स्थिति से अवगत कराया गया इसके बाद सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक पूरी तरह से शांत हैं।
वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा के लिए गाजीपुर के प्रत्याशी ने तीन से पांच लोगों को स्ट्रांग रूम के बाहर बैठाने को कहा था। जिलाधिकारी ने उनकी बातें मान ली हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी निष्पक्षता के साथ पूरी हुई है। इस पर हंगामा नहीं करना चाहिए।