उरई । प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत शनिवार को बालघर इंटर कोलेज में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक सौरभ तथा विशिष्ट अतिथि बतौर ओम कंप्यूटर सेंटर के प्रबन्धक सुनील हिन्दुस्तानी उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र शुक्ला एवं संचालन दुबे ने किया |
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया | इसके बाद सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई |
सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया कि यह भारत सरकार की तरफ सबसे आधुनिक व सराहनीय कदम है , जिसमे 14 साल से 60 साल तक के बच्चों, वयस्क और बुजुर्गों को कंप्यूटर,लेपटॉप,स्मार्ट फोन आदि के माध्यम से मोबाईल रिचार्ज, रेल टिकिट बुक करना, बेंक में रुपयों का लेनदेन करना, पूरे देश में फसलो के भाव जानना, उच्च शिक्षा के बारे में जानना, बिजली,गैस,पानी आदि के बिल जमा करना बताया जाता है जो कि एक बहुत ही सराहनीय पहल है | मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किये | आगे कहा कि आज हमारा समाज और देश आधुनिकता की ओर बढ़ता जा रहा है,और अब धीरे-धीरे भ्रष्टाचार पर रोक लगती जा रही है |
अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य शुक्ला ने अपने स्कूल के बच्चो से कहा कि कभी फेल होने से घबराना नहीं क्योकि फेल का अर्थ है यह सीखने का पहला प्रयास है | एक दोहे में कहा गया है कि करत करत अभ्यास, जड़मत होत सुजान | रस्सी आवत जावत है,
सिल पर पडत निशान | इसलिए हमको लगातार प्रयास करते रहना चाहिए |