नई दिल्ली 28 जुलाई। एडीएम प्रमुख एम करूणानिधि की हालत में सुधार हो रहा है। वो चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती है। वो फिलहाल आईसीयू में है। अस्पताल के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ जमा है।
फिलहाल करुणानिधि की हालत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल की ओर से एक हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि करुणानिधि के रक्तचाप को स्थिर कर दिया गया है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा उनकी निगरानी और इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि 94 वर्षीय एम. करुणानिधि यूरिनरी ट्रैक्ट संक्रमण से पीड़ित हैं। उनका घर में ही इलाज चल रहा था। लेकिन शुक्रवार की देर रात अचानक रक्तचाप में गिरावट आ गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। गुरुवार से ही करुणानिधि को देखने के लिए नेताओं का तांता लगा है। इसकी वजह से उनके घर और अस्पताल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।