नई दुनिया 23 मई । लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं । 542 सीट पर रुझान वितरा चुके हैं । कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सोनिया गांधी से इस्तीफे की पेशकश की है । उन्होंने अमेठी में हार को स्वीकार कर स्मृति ईरानी को बधाई दी है । इसके अलावा एक चौंकाने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से चौकीदार शब्द हटा लिया है।
मुजफ्फरनगर से चौधरी अजित सिंह हार गए हैं। भाजपा के संजीव बालियान ने जीत दर्ज की है। वहीं जयंत और सत्यपाल सिंह के बीच कांटे की टक्कर जारी। जयंत चौधरी सत्यपाल सिंह से 49 वोटों से आगे चल रहे हैं। मुजफ्फरनगर में जीत के बाद संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता का यह कर्ज नहीं उतार पाऊंगा।
उन्होंने जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाने की बात कही है। जातिगत राजनीति का अंत हो चुका है लेकिन सांप्रदायिक राजनीति का अंत करना होगा। मैं विकास का प्रयास करूंगा। जनता का फैसला है सभी को मानना पड़ता है।