कोंच (जालौन)। ग्राम बाबली में घर के अन्दर प्रौढ़ महिला मृत अवस्था में पायी गयी।
मामले के मुताबिक नदीगाँव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बावली में 55 वर्षीय काशी बाई पत्नि छोटेलाल पाल बीते काफी समय से बीमार चल रही थी जो कि सोमवार को सुबह कमरे के अन्दर मृत अवस्था में पड़ी हुयी पायी गयी। परिजनों ने उक्त घटना को लेकर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थानाध्यक्ष अशोक वर्मा ने मौके पर पहुॅच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरान्त ही घटना को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
छेड़खानी करने का एक आरोपी धरा गया
कोंच (जालौन)। नाबालिग व दलित किशोरी के साथ छेड़खानी करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
मामले के मुताबिक बीती 1 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कौशलपुर में एक नाबालिग व दलित किशोरी के साथ गाँव के ही मकरत राजपूत पुत्र जयनारायण व मन्नू राजपूत पुत्र हरीशंकर ने छेड़खानी की थी और पीडि़त पक्ष द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के खिलाफ दफा 354घ, 506, पोस्को एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को सुबह के समय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मकरत को उसके घर पर दबिश
देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि फरार चल रहे मन्नू की तलाश में पुलिस जुटी हुयी।