कोंच (जालौन)। बीती 19 जून से लेकर 29 जून तक नगर के कैलिया रोड पर स्थित प्राचीन पठेश्वर मन्दिर पर आयोजित महायज्ञ, श्रीमदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ, प्रवचन, रामलीला सहित कई अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के अलावा सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि का सफल आयोजन कराने वाले महायज्ञ प्रबन्धक चन्द्रशेखर कुशवाहा, लक्ष्मीनारायण मिश्रा भरोसा का बीते सोमवार व मंगलवार को क्षेत्र के तमाम ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। महायज्ञ प्रबन्धक का ग्राम दोहर, घमूरी, इमलौरी, ऐरा सहित कई अन्य ग्रामों में ग्रामीणों ने माल्यार्पण व तिलक कर उन्हें अंगवस्त्र भेंट करते हुये विदाई दी। वहीं महायज्ञ प्रबन्धक ने धार्मिक आयोजनों में क्षेत्रवासियों द्वारा दिये गये सहयोग पर क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया। महायज्ञ प्रबन्धक का सम्मान करने वालों में गुलाब सिंह फुलैला, गोगीराम चमेड़, देवेन्द्र, राममिलन, नन्दकिशोर बीडीसी, शिवसिंह, मंगलसिंह कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आकाश उदैनिया, शिवम लखेरा, द्रविड़ चौबे, प्रशान्त गोस्वामी, दौलत यादव, गुडडू राजपूत, नवीन कुशवाहा पत्रकार मयंक सोनी, प्रशान्त गोस्वामी, आयुष, राहुल कुशवाहा, राकेश चौधरी,
शैलेन्द्र, निखिल सोनी, पंकज, अंकित, संस्कार सोनी, विपुल सीरोठिया, मनीष कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, खेमचन्द्र, बृजेश बादल, प्रताप, अवनीश, रिंकू राजपूत आदि शामिल रहे।