अहदाबाद 9 दिसम्बरः शादी के दिन वोट डालने की तिथि होने पर दूल्हा व दुल्हन वोट देने पहुंचे।
चुनाव मे अजब नजारे देखने को मिलते हैं। गुजरात मंे जहां प्रत्याशी ने वोट के लिये गरबा किया था। आज सैकड़ांे जगह महिलाएं, बुजुर्ग आदि वोट देने अपने-अपने अंदाज मे आये
कांग्रेस व भाजपा केअलावा अन्य दलांे के प्रत्यािशयांे की किस्मत आज शाम ईवीएम मंे कैद हो जाएगी।
राजकोट पश्चिम- 11% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)
-राजकोट पूर्व- 11.5% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)
-राजकोट दक्षिण- 10.5% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)
-राजकोट ग्रामीण- 11% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)
-जसदण- 11.13% (सुबह 10 बजे तक वोटिंग)
-राहुल गांधी ही नहीं उन के परदादा भी मंदिर गए थे. वह द्वारका भी गए थे, सोमनाथ भी गए थे: अर्जुन मोढवाडिया
– राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने वोटिंग की.
-सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग करें: चेतेश्वर पुजारा
–सूरत में पहले घंटे में 8.50% मतदान.
-राजकोट में सीएम विजय रूपाणी ने पत्नी के साथ की वोटिंग.
-वोट डालने के बाद बीजेपी नेता जीतू वघानी ने भावनगर की सभी 7 सीटों पर जीत का विश्वास जताया.