नई दिल्ली- मोदी कैबिनेट के फ़ैसले-
भारत के शहरों के लिए ग्रीन मोबिलिटी को ध्यान रखते हुए पीएम ई बस सेवा के लिए 57613 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. 1000 इलेक्ट्रिक बस 100 शहरों को मुहैया करवाया जाएगा,3 लाख से 40 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की संख्या 169 शहरों में से 100 शहरों का चुनाव किया जाएगा-अनुराग ठाकुर मंत्री
पीपीपी मोड पर बस चलाई जाएगी,2037 तक यह योजना चलाई जाएगी,57613 करोड़ में से 20000 करोड़ केंद्र सरकार बाकी राज्य सरकार की देनी होगी-अनुराग ठाकुर
विश्वकर्मा योजना को आज केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है- अश्विनी वैष्णव
स्किलिंग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा. इसमें बेसिक और एडवांस स्किल. इस दौरान 500 रुपया का प्रतिदिन भत्ता मिलेगा,1 लाख रुपए तक का बिजनेस के लिए पहले चरण में लोन जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा-अश्विनी वैष्णव
साल में 1200 ट्रांजेक्शन के लिए इंसेंटिव मिलेगा,स्वनिधि योजना के अंतर्गत
70 हजार करोड़ का सपोर्ट किया गया है और इससे 42 लाख लोगो को फायदा हुआ- अश्विनी वैष्णव
IT प्रोफेशनल का स्किल अपग्रेड किया जाएगा,इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी के लिए 2लाख 65 हजार लोगों को स्किल्ड किया जाएगा,उमंग में 540 सर्विस जोड़े जाएंगे. 9 सुपर कंप्यूटर और जोड़े जाएंगे- अश्विनी वैष्णव
विश्वकर्मा योजना में 30 लाख परिवार को सपोर्ट किया जाएगा,एक परिवार से एक व्यक्ति को सपोर्ट किया गया,डिजिटल इंडिया के एक्सटेंशन में 14903 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है-अश्विनी वैष्णव
कैबिनेट द्वारा रेलवे के लिए घोषणाएँ, कई लाइनें दोहरी की जायेंगी……।