नई दिल्ली 20 जुलाईः लोकसभा मे अविश्वास प्रस्ताव पर हुयी बहस के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी बात रखी। मोदी ने कहा कि काले धन के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस को मेक इन इंडिया पर विश्वास नहीं। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की करतूत है भारत-पाक विभाजन। कांग्रेस के कारण ही आंध्र और तेलंगाना विवाद हुआ। इसके बाद हुयी वोटिंग मे समर्थन मे 126 वोट पडे़ जबकि विरोध मे 325 वोट पड़े। यह विपक्ष की करारी हार है।
इससे पहले मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्य को बार-बार कुचला। आंख मारने के अंदाज पर चुटकी लेते हुये मोदी ने कहा कि आंख का खेल देश ने देख लिया। हम चैकीदार और भागीदार हैं, लेकिन ठेकेदार नहीं।
हम आपकी तरह सौदागर और ठेकेदार नहीं। कांग्रेस का एक मात्रलक्ष्य सत्ता पाना है। देश मंे अफवाह फैलायी जाती है। आरक्षण खत्म करने की अफवाह फैलायी जा रही है।