झाँसी। आज नागरिक सुरक्षा कोर कोतवाली प्रभाग पोस्ट सं० 6 व एक छोटी सी आशा (सामाजिक संस्था) के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता स्विप कार्यक्रम के अर्न्तगत इलाइट चोराहा पर झाँसी महानगर के नगरवासियों को”29अप्रेल को मतदान अवश्य करें” व “सुन्दर झांसी-स्वच्छ झांसी” प्रिंट किये हुये कपड़े के थेले वितरीत किये गये। मुख्य अतिथी उपनियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता ,विशिष्ट अतिथी एक छोटी सी आशा के संरक्षक दिलीप सिंघल रहे व अध्यक्षता चीफ वार्डन बालकिशन कुशवाहा ने की,साथ ही कार्यक्रम को सहा० उपनियंत्रक मनोज वर्मा की देखरेख में व डिवीजनल वार्डन विनय सिजरिया के कुशल नेतृत्व में समपन्न कराया गया ।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता जगारूकता के साथ स्वच्छता अभियान भी रहा।जिससे कि मतदान की श्रृंखला में झाँसी प्रथम स्थान पर आ सके व कपड़े के थेले का उपयोग कर पॉलीथीन का उपयोग नगरवासी न करे जिससे स्वच्छता भी बनी रहे।कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा से अतुल अग्रवाल किल्पन (डिवीजनल वार्डन रिजर्व), अंकुर बट्टा पोस्ट वार्डन,संजय वर्मा,शुभम टण्डन,सचिन कंचन,२विशंकर सूत्रकार,आलोक मिश्रा,शुभम बुधौलिया,शुभम कुशवाहा,अजय राय,संदीप गुप्ता,विजय मिश्रा,कमल हीरवानी,महेन्द्र जैन,अंकुर उपाध्याय,शेलेद्र गुप्ता,आशुतोष किल्पन, सुर्याश सक्सेना,उपस्थित रहे।व एक छोटी सी आशा संस्था से अध्यक्ष सौरभ हयारण,कोषाध्यक्ष अनूप खरे,नईम राईन,बंटी पंजाबी,प्रखर सहगल ,गौरव यादव,संजय गुप्ता (एस० के०),दीपांशु कंचन,शैलेद्र यादव,अक्षय मित्तल ,ओमप्रकाश बट्टा,सचिन अग्रवाल,ह्रदेश चौरसिया आदि उपास्थित २हे।
कार्यक्रम का संचालन एक छोटी सी आशा संस्था के अध्यक्ष सौरभ हयारण,व आभार पोस्ट वार्डन अंकुर बट्टा ने किया।