झाँसी। आज बुंदेलखंड विस्वविदयालय के अभियंत्रिकी विभाग के कमपयूटर साइंस इनजीनियरिगं विभाग मे TEQIP-III प्रोजेक्ट के तत्वावधान मे आयोजित सात दिवशीय कार्यशाला मे ICT IITK से आए विशेषज्ञ जितेंद्र सिंघ ने पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से सॉफ्टवेर का डिज़ाइन करना सिखाया ।
इसके साथ पाइथन का मशीन लर्निंग के साथ समन्वय बताया। पाइथन में मल्टीप्ल पेज कोड। करना और उनको आपस मे जोड़ना सिखाया ।
इस लैंग्वेज में आसान कोड टर्मिनोलॉजी का प्रयोग किया जाता है विद्यार्थी आसानी से प्रोग्राम बना सकते है। इसमें कुछ पैकेज को इम्पोर्ट करके कई तकनीकी का इम्प्लीमेंटेशन डायरेक्ट किया जा सकता है।
अमेज़न , फ्लिपकार्ट नेटफ्लिक्स कंपनी , इसका प्रयोग करके अपनी तकनीकी प्रयोगों को सक्षम कर रही है ।
उन्होंने ने बताया की इस लेंगगुऐज के माध्यम से ही ओनलाइन शोपिंग की वेबसिसाइट पे प्रोडक्ट के साथ साथ उससे सम्बंधित वस्तुएँ भी पाईथन के माध्यम से दर्शाई जा सकती हैं। इस अवसर पर एंगिनीरिंग संस्थान के निदेशक प्रोफ शिव कुमार कटियार ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की कम्प्यूटर साइनस इंजी के छात्रों को पाईथन कोडिंग की बहुत अव्यसकता होती है, ताकी जब वे रोज़गार की तरफ़ रुख़ करें तो वो सबसे होनहार हुनरमंद छात्र के रूप मे अपनी प्रतिभा को दरसाएँ कारिक्रम का संचालन इंजी सादिक़ खान ने किया और आभार विभाग के समन्वयक इंजी बी बी निरंजन ने किया .
इस अवसर पे टेकिपlll ke मेडिया समन्वयक इंजी राहुल शुक्ल, टेकिपlll प्रोजेक्ट के समन्वयक इंजी ब्रजेंद्र शुक्ला ,इंजी बी पी गुप्ता , इंजी विजय कुमार वर्मा ,इंजी अनुराग कुमार , डा ललित गुप्ता ,Inji सौरभ नामदेव , इंजीमनोज वर्मा आदी उपस्थित रहे.