झांसीः दबंग लोगो की अश्लील हरकत का विरोध करना एक परिवार को महंगा पड़ गया। दबंग परिवार के सदस्यो को धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित परिवार न्याय के लिये एसएसपी के पास पहुंचा।
ऐसा ही एक मामला ग्राम खदरका थाना लहचूरा में सामने आया है। प्रमोद पुत्र धर्मदास ने मऊरानीपुर सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 18 फरवरी की शाम 7 बजे मेरी पत्नी व दोनो बेटियां गांव में अपनी दुकान में बैठीं थी।
इसी दौरान गांव के दो युवक आए और मोबाइल फोन पर अश्लील गाने बजाने लगे। साथ ही अश्लीलता से भरी बातें करने लगे। पत्नी ने इसका विरोध किया तो दोनो युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज की और धमकाते हुए भाग गए। प्राथना पत्र में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।