झांसीः गरीबी से तंग आकर एक किसान ने रेल गाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पावई निवासी रमेश पाल पुत्र लखन पाल खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस बार थोड़ी खेती हुई भी तो बारिश और ओलावृष्टि ने उसे तबाह कर दिया।
इससे वह परेशान था। घर में भी आर्थिक तंगी थी। उसने कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था। आज सुबह वह घर से यह कहते हुए निकला कि खेत पर जा रहा है। काफी समय तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजन उसे तलाशते हुए खेत पर पहुंचे, मगर वह वहां नहीं मिला।
इसी दौरान किसी ने परिजनों को बताया कि रमेश पाल ने नंदखास स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। परिजन मौके पर पहुंच गए और उसके क्षत-विक्षत शव की शिनाख्त रमेश पाल के रुप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।