झांसी महानगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करनेके संबंध में रिपोर्ट अनिल मौर्य

झांसी महानगर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करनेके संबंध में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव से की गई शिकायत का हुआ असर नगर निगम के मुख्य अभियंता की टीम उतरी झांसी की सड़कों पर*। आज दिनांक 26 /8/ 2023 को न्याय अधिकार चौपाल के प्रवक्ता एवं वीर शाविकर सेना के राष्ट्रीय प्रमुख ए के शर्मा एडवोकेट व न्याय अधिकार चौपाल के अध्यक्ष एडवोकेट बी एल भास्कर ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र से लिखित एवं फोन पर झांसी महानगर की प्रमुख सड़कों को हर-घर नल योजना के तहत खुदाई कर महानगर की सड़कों को जीण-छीण एवं नाली नुमा गड्ढे के रूप में छोड़ दिया गया है जिससे महानगर की सम्मानीय जनता को अत्यधिक समस्या का सामना कई महीनो से करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं लंबे समय से उक्त समस्या से नगरवासी पीड़ित है। इस समस्या से तंग आकर न्याय अधिकार चौपाल के अध्यक्ष बी एल भास्कर एडवोकेट एवं ए के शर्मा द्वारा लिखित एवं फोन पर शिकायत से उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र जी को अवगत कराया गया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया जिससे आज दोपहर 1:00 बजे नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री संतोष कुमार सिंह के साथ ही सहायक अभियंताओं की टीम तथा ऐ 0 के शर्मा एडवोकेट व बी0एल0 भास्कर एडवोकेट के साथ झांसी की सड़कों की जांच करने के लिए निकल पड़े तथा जीवन शाह से बी के डी वाली सड़क, टंडन रोड, कॉलेज बुक, खालसा इण्टर कॉलेज, जर्मनी चौराहा एवं लहर की देवी माता वाली सड़क आदि का निरीक्षण किया। कमी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कार्यकारी संस्था के पदाधिकारी को बुलाकर शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया इस दौरान मुख्य अभियंता व नगर निगम की तकनीकी विभाग की टीम उपस्थित रही, मुख्य अभियंता संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जहां-जहां सड़क खराब है उसे तत्काल ठीक कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *