झांसी आज थाना नवाबाद क्षेत्र के नई तहसील परिसर के सामने एक मंदिर को कथित तौर पर अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम की टीम द्वारा तोड़े जाने के आरोपों के बाद हुए विवाद ने शाम को उग्र रूप ले लिया। यहां हिंदूवादी संगठनों नगर निगम कर्मियों और पुलिस के बीच जमकर लाठियां चलीं। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने हुए लाठी की बौछार कर दी। इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि नई तहसील परिसर के सामने बने एक मंदिर को नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण के दायरे में आने के बाद हटाया जाना था टीम ने मौके पर पहुंचकर मंदिर का कुछ हिस्सा हटा पाया था कि इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के लोग और स्थानीय लोगों ने इस बात का विरोध करना शुरू कर दिया दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी के बाद मामला पथराव तक जा पहुंचा नगर निगम की टीम पथराव के बाद मौके से वापस चली आई बताया जाता है कि शाम के समय निगम के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद हिंदूवादी संगठनों के साथ का सुनी और नोकझोंक के बाद लाठी डंडे चले एवं पथराव हुआ पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए जमकर लाठियां बरसाई विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता इस लाठी में घायल हो गए हैं स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- छत्तीसगढ़
- जम्मू कश्मीर
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
- हिमाचल