नई दिल्ली 20 नवंबर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है उनके ऊपर लाल मिर्च पाउडर से हमला किया गया उसके बाद उनके साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद उनका चश्मा भी टूट गया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की बीजेपी की सरकार ने ऐसा माहौल बनाया हुआ है जहां असामाजिक तत्वों को उकसाया जाता है केजरीवाल पर हमला कर हमलावरों को पता है कि उन्हें केंद्र सुरक्षा देगा
राघव चड्ढा ने कहा कि हमलावर को दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है पुलिस का कोई इरादा नहीं है कि वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
सीएम पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि देखा एक व्यक्ति सीएम के चेंबर तक पहुंच जाता है और हाथ में कुछ भी रहता है जिसे रोकने का कोई प्रयास नहीं होता। इस पूरी दिल दहला देने वाली घटना में में चश्मदीद हूं और यह अत्यंत शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसा कैसे हो गया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह हमला केजरीवाल ने खुद ही कराया है।
–
सीएम पर हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस की इसमें राघव चड्ढा ने कहा- हमने देखा सीधा एक व्यक्ति CM के चैम्बर तक पहुंच जाता है और हांथ में कुछ लिए रहता है जिसे रोकने का कोई प्रयास नहीं होता है। इस पूरी दिल दहला देने वाली घटना का में चश्मदीद हूँ और यह अत्यंत शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसा कैसे हो गया, बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह हमला केजरीवाल ने खुद ही कराया है। वहीं आप