पानी-पानी हुआ ताजमहल, सातवें अजूबे का बुरा हाल

आगरा 27 जुलाई वैसे तो  आसमान से पानी मुसलाधार बरस रहा है ।पानी में नगर को पानी पानी कर दिया है।  पानी की चपेट में आने से दुनिया का सातवां अजूबा कहे जाने वाला ताजमहल पानी पानी हो गया है। ताजमहल में पानी भरने से योगी सरकार के दावे सवालों में आ गए।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के संरक्षण को लेकर कई बार सरकार को फटकार भी लगाई है।  इसके बाद भी उत्तर प्रदेश सरकार ताजमहल को लेकर गंभीर नहीं हो पा रही है।

हालांकि मौसम विभाग में इस बात की चेतावनी दी है कि अभी बारिश थमेगी नही। जिला प्रशासन में 27 एवम 28  जुलाई  को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए है।

आगरा का आलम यह है कि बाजार, मुहल्ला और गालियां लवालव नजर आ रही हूं। एमजी रोड पर पेड़ गिरने से जैम लग गया। कि जगह विधुत तार टूटने कि खबर हैं।

सबसे बड़ी समस्या ताज की है । यह पानी भरने से पर्यटक परेशान है। पिछले एक सप्ताह में 6 लोगो की मौत हो चुकी है। हालांकि सरकार ने परिजनों को मुआवजा देने को कहा है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *